Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयुक्त ने की बैठक

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने शांतिपूर्ण, निर्वाचन हेतु सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिये.

आयुक्त ने बताया कि बैठक में शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी संबंधी निर्देश सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को दे दिया गया है. आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करने हेतु यह आवश्यक है कि अभिकर्ता 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का ही व्यक्ति हो. प्रचार-प्रसार एवं मतदान के दिन प्रयुक्त होने वाले वाहन आम सभा, लाउड स्पीकर आदि का उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दे दिये गये है.

मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी एवं लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
आयुक्त ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी एवं लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सरकार के कर्मियों को माईक्रो आबजाॅर्बर के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष में कोई भी मतदाता मोबाईल, कैमरा एवं डिजिटल पेन नहीं ले जा सकेंगा. चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले डमी मतपत्र एवं मत पर्ची के विषय में स्पष्ट निर्देश दिया गया है.

Exit mobile version