Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बेहतर कार्य संस्कृति के लिए समय पर पहुंचे कार्यालय: आयुक्त

छपरा: पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के समय पर कार्यालय आने से कार्य संस्कृति में सुधार लाया जा सकता है. उक्त बातें सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सारण मुख्यालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने विलम्ब से आने वाले सभी कर्मियों को सचेत करते हुए कहा कि ससमय कार्यालय में आना सुनिश्चित करे.

आयुक्त ने इस दौरान बिना सूचना अनुपस्थित पाये जाने वाले के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश जारी किया. आज के निरीक्षण में निबंधन सहयोग समिति के कर्मी शशि कुमार सिंह, आदेशपाल हरिवंश पाल, मो हनीफ, मुनमुन प्रसाद डाटा इंट्री ऑपरेटर बिना सूचना अनुपस्थित पाये गए.

आयुक्त ने कहा कि प्रमंडल स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक निगरानी दल का गठन किया जा रहा जिनके साथ स्टील कैमरा एवं वीडियो कैमरा उपलब्ध रहेगा. इसके द्वारा प्रमंडल के तीनों जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के खुलने से लेकर बंद होने तक के समय में कभी भी उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया जाएगा. निगरानी दल के द्वारा जारी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के आधार पर अनुपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर कारवाई की जाएगी.

आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार सभी विभगीय कार्यालयों में कार्यों के त्वरित निष्पादन होगा और आम जनता को काफी सहूलियत होगी.

Exit mobile version