Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आयुक्त ने किया राजेन्द्र सरोवर का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के दिये निर्देश

छपरा: शहर के राजेन्द्र सरोवर पार्क का सोमवार को आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी अंजय राय एवं डूडा के कार्यपालक अभियंता श्यामा चरण तिवारी को पार्क के पश्चिम तरफ कटाव के कारण धसे और उतर की तरफ का घाट पूरी तरह से टूटे क्षेत्र को शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया.

आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को निर्देश दिया कि राजेन्द्र सरोवर पार्क के चारो तरफ वृक्षारोपन किया जाय तथा इसमें पाम सहित छायादार वृक्ष लगाने साफ-सुथरा रखने  की व्यवस्था की जाए.
आयुक्त ने सरोवर पार्क को शहर का महत्वपूर्ण स्थल बताते हुए कहा कि यहां लोग आकर शुकुन का क्षण व्यतीत कर सके तथा सुबह शाम पार्क में घूम सके ऐसी व्यवस्था की जाए.

उन्होंने कहा कि सरोवर पार्क के पश्चिम तरफ बहुत संकीर्ण रास्ते को चौड़ा करने पोखरा के चारो तरफ घेरा, सुरक्षा के लिए केयर टेकर की व्यवस्था, चारो तरफ हाईमास्क लाईट की व्यवस्था करने का निर्देश डूडा के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र सरोवर पार्क में यूरीनल की व्यवस्था होनी चाहिए. यूरीनल को साफ सुथरा रखना चाहिए.

आयुक्त ने लोगो से यह अनुरोध किया जाय कि पोखरा को साफ रखे, उसमें कचड़ा और गंदगी नही डाले. स्थानीय लोगो ने राजेन्द्र सरोवर पार्क को साफ-सुथरा रखने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् अंजय राय, डूडा के कार्यपालक अभियंता श्यामा चरण तिवारी एवं उप निदेशक जनसम्पर्क अनिल कुमार चौधरी उपस्थित थे.

Exit mobile version