Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बालिका गृह का आयोग की टीम ने किया निरीक्षण, कहा- रहने की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं

Chhapra: बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम मंगलवार को छपरा पहुंची. छपरा पहुंचने के बाद 2 सदस्य टीम ने मंगलवार की संध्या बालिका गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के दौरान कई निर्देश दिए. बालिका गृह पहुंचते ही गेट पर CCTV कैमरा नहीं देख टीम के सदस्य भड़क उठे. उन्होंने कहा कि कैमरा बाहर भी जरूरी है. जिससे आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. बालिका गृह में लगे दो कैमरे में मात्र एक ही चलता देख संचालक को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द खराब कैमरा को बनवाएं और कैमरा की संख्या बढ़ाएं. बालिका गृह ने लगे पोस्टर और बैनर पर बिहार सरकार का लोगो नही रहने पर संचालिका को फटकार लगाई और कहा कि जब सरकार द्वारा फण्ड आता है तब उसका लोगो क्यों नही है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए सदस्या प्रेमा साह ने बताया कि बच्चियों की रहने की व्यवस्था से वह संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बच्चों की रहने लायक जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें 24 घंटे इसी गृह में रहना है, लेकिन यहां स्वच्छ हवा नहीं दे पा रहे है. बच्चों के लिए व्यवस्था बढ़िया होना चाहिए.

2 सदस्य टीम में शामिल विजय कुमार रौशन ने कहा कि आते ही हमने बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने को कहा है. उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि 18 जुलाई से एक बच्ची बालिका गृह से भागी है. जिसकी सूचना मुफ्फसिल थाना में कराई गई है. लेकिन पुलिस के अब तक क्या कर रही है, इस संबंध में हम पुलिस कप्तान और थाना प्रभारी से मिलकर बात करेंगे.

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में हुए कांड के बाद राज्य सरकार इस मामले पर गंभीर है जिसको लेकर टीम ने निरीक्षण किया है.

Exit mobile version