Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोहरे की चादर में लिपटा शहर, बढ़ी ठंड

छपरा: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी भागों में भी देखने को मिल रहा है.  शहर भी इससे अछूता नहीं रहा है. लगातार दो दिनों से कोहरा और ठण्ड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

शुक्रवार की सुबह में भी कोहरा के प्रभाव से सड़कों पर चल रहे वाहन लाइट जला कर चलते नजर आये. वही पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. 

बसंत पंचमी के बाद मौसम में बदलाव आता है पर इस बार ठण्ड ने फिर से दस्तक दी है. ठण्ड से बचने के लिए लोग रूम हीटर, लकड़ी और कोयला से आग जला कर राहत का अहसास कर रहे है.

दोपहिया वाहनों पर चलने वालों को ठण्ड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में भी दिक्कते आ रही है. ट्रेनें घंटों लेट चल रही है.

हालांकि 11 बजे के बाद धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली. 

Exit mobile version