Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीएम नीतीश कुमार ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से की मुलाकात, मिले आवेदनों पर त्वरित कारवाई का दिया निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से की मुलाकात, मिले आवेदनों पर त्वरित कारवाई का दिया निर्देश

Chhapra: समाधान यात्रा के क्रम में छपरा पहुंचे नीतीश कुमार ने जिला अतिथि गृह में वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें नववर्ष की बधाई दी.

अतिथि गृह में पूर्व से ही जदयू, राजद कार्यकर्ताओं के अलावें जिले के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर श्री कुमार अभिनंदन किया. दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित स्मार पत्र भी सीएम को सौंपा.

मुख्यमंत्री वहां मौजूद लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए तथा समाधान के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

इसके पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदी बहुत अच्छा काम कर रही हैं. जिस प्रकार से हमलोगों ने जीविका समूह का गठन किया उसका लाभ सबको मिल रहा है. जीविका दीदियां सभी प्रकार के काम को अंजाम दे रही हैं. जिनको जिस काम में रूचि है, वही काम कर रही हैं. एक बच्ची की कम उम्र में ही शादी हो रही थी, जिसे इनलोगों ने रुकवाया.

अपने अगल-बगल के लोगों को भी जीविका दीदियां जागरूक कर रही हैं. लोगों में अब जागृति आ रही है. लड़कियां कम उम्र में शादी नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसको देखने हम यहां आये हैं. जो हो रहा है वो ठीक है लेकिन आगे और किया जाना जरुरी है, उसको जानने के लिए हमलोग घूम रहे हैं. हमारी यात्रा का यही मकसद है.

हमलोग सभी की बातों को सुन रहे हैं. लोगों की समस्याओं संबंध में जो रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर सरकार निर्णय भी लेगी. आगे के लिए जो कुछ भी करना जरूरी होगा उसे हमलोग जरूर करेंगे.

Exit mobile version