Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुख्यमंत्री नीतीश के काफिले पर हमला, चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर रविवार देर शाम पटना जिले के सोहगी गांव के पास आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी की। हालांकि इस पत्थरबाजी के दौरान मुख्यमंत्री इस कारकेड में मौजूद नहीं थे। पथराव की वजह से मुख्यमंत्री कारकेड (काफिला) की चार वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पटना के एसएसपी के मुताबिक सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया जाने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री वहां सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और वहां बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था।

दरअसल बीते कुछ दिन से एक युवक लापता था जिसका आज शव मिलने से नाराज लोगों ने पटना-गया मेन रोड पर शव को रखकर जाम लगा रखा था। उसी प्रदर्शन के दौरान ही कारकेड की गाड़ियां उस रास्ते से गुजरने लगीं जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया।

Exit mobile version