Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एकमा में मुख्यमंत्री ने करोड़ो की इन विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, जानने के लिए क्लिक करें

Chhapra/Ekma: (सुरभित/कबीर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के दौरान जिले के एकमा प्रखण्ड के हँसराजपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गांव में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 2010 में प्रवास के दौरान अपने द्वारा की गई योजनाओं का उद्घाटन भी किया. जिसमे गंजपर पक्षी विहार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां वृक्षारोपण भी किया और पीपल का पेड़ लगाया. वही मिट्टी को निरोग बनाने के लिए केचुआ खाद वर्मी कंपोस्ट का उद्घाटन किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री एकमा गंजपर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने विद्यालय में बने पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, रसोई घर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय के बच्चों से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था को जाना.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सारण की जनता के लिए करोड़ो  लागत से 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किये गए मुख्य योजनाएं:

जेपी के गांव सिताब दियारा में स्मृति भवन सह पुस्तकालय.  

छपरा में संग्रहालय भवन का निर्माण.

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन का निर्माण.

जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास.

पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में  150 बेड का बालक छात्रावास.

आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा.

सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर.

सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना.

मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन.

जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन.

दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन.

रिविलगंज नगर पंचायत के निर्मित प्रशासनिक भवन.

सिद्धपीठ आमी मंदिर में  नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य.

दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का शिलान्यास किया.

Exit mobile version