Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोट्रैक्‍ट सारण द्वारा विद्यालय में चलाया गया स्‍वच्‍छता अभियान

Chhapra: अंतराष्‍ट्रीय संस्‍था रोट्रैक्‍ट सारण द्वारा स्‍वच्‍छता की पहल का जागरूक अभियान स्‍थानीय इंदिरा गॉंधी बाल विद्यालय, सलेमपुर, दर्शन नगर छपरा में आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर में डस्‍टबीन भी क्लब द्वारा दिया गया जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा कूड़ा-कचड़ा इधर-उधर नही फेक कर उस डस्‍टबीन में डाले.

विद्यालय के प्रधानाध्‍यपक स्‍वामीनाथ प्रसाद द्वारा बताया गया कि इस तरह का आयोजन आपलोगो के द्वारा यदि प्रत्‍येक विद्यालय में किया जाय तो लोगों में स्‍वच्‍छता के प्रति बच्‍चों में अपने आप जागरूक उत्‍पन्‍न होगी. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता रोट्रैक्‍ट सारण के अध्‍यक्ष, रोo राजेश कुमार, और सचिव रोo मन मोहन कुमार ने की. कार्यक्रम के संयोजक रोट्रैक्‍ट सारण के पूर्व अध्‍यक्ष रोo मनीष कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि इस तरह का आयोजन हमलोग हमेशा करते रहेंगे, ताकि लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता उत्‍पन्‍न हो.

इस अवसर पर रोट्रैक्‍ट सारण के अध्‍यक्ष रोo राजेश कुमार, सचिव रोo मनमोहन कुमार, पूर्व अध्‍यक्ष रोo मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्‍यक्ष रोo श्रीराम कुमार, पूर्व अध्‍यक्ष रोo रविशंकर कुमार, शुभम कुमार आदी उपस्थित थे.

Exit mobile version