Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

Chhapra: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 36वे स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा “मिशन 57” के तहत छपरा शाखा ने स्थानीय राजकीय रामचंद्र प्रसाद महाशय शिशु विद्यालय छपरा के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता अभियान चलाया.

मंच के अध्यक्ष विकाश चांदगोठिया ने बताया कि प्रांत “मिशन 57” के तहत पूरे बिहार के सभी 57 शाखाओं में एक साथ – एक दिन में सरकारी स्कूलों में स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आज चला रहीं है. इस मिशन में छपरा शाखा भी अपना योगदान दें रही हैं. वहीं सचिव विशाल जगनानी ने बोला की बच्चे कल के भविष्य है. अगर इन्हें अभी से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं तो ये आगे जाकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करेंगे.

कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक चंदन सिंघानिया ने क्लासरूम की सफाई के साथ की. इनका साथ कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमित बजाज, सहायक मंत्री संदीप मिश्रा एवं पंकज चांदगोठिया, मोहित अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, विवेक बजाज, रचित पोद्दार, राहुल पोद्दार, कन्हैया कुमार, अभिषेक अग्रवाल, प्रांजल चांदगोठिया, रवि माहेश्वरी एवं नितिन माहेश्वरी इत्यादि ने दिया. उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया.

Exit mobile version