Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सिविल सर्जन ने 11 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

Chhapra:  सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कोरोना के जांच में लापरवाही बरतने वाले 11 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है। सिविल सर्जन ने लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 जांच के लिए सैंपल संग्रह नहीं करने पर इन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 के जांच में संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन कोविड-19 जांच प्रतिवेदन का अवलोकन करने में पाया गया है कि रिविलगंज, परसा, मशरक, जलालपुर, गरखा, अमनौर, छपरा सदर प्रखंड, मकेर, इसुआपुर के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जांच के लिए सैंपल का संग्रह नहीं किया गया है। इस आलोक में सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है। संतोषजनक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का वेतन बंद कर दिया जाएगा । सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और इसी कड़ी में कोविड-19 के जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ऐसे में कुछ चिकित्सकों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version