Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अगले तीन दिनों के लिए बदला शहर का ट्रैफिक सिस्टम

Chhapra: शहर के जाम की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहल शुरू की है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि शहर की मौजूदा वन वे सिस्टम में बदलाव कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.

इस व्यवस्था को शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक प्रयोगात्मक रूप से चलाया जाएगा. जिसमे चार पहिया छोटे वाहन अब मेवालाल चौक से मौना चौक, नगरपालिका चौक पर पहुंचेगे.

इसी प्रकार शहर से बाहर जाने वाले वाहन थाना चौक से साहेबगंज चौक होकर मेवालाल चौक की ओर जाएंगे.

यह व्यवस्था मौजूदा वन वे सिस्टम के विपरीत होगा.वही ऑटो को नगरपालिका चौक से योगिनियां कोठी होकर साँढा ढाला होते हुए मौना चौक चलाया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि यह व्यवस्था कामयाब रही तो इसे जारी रखा जाएगा अन्यथा 3 दिनों के बाद पुनः पुरानी स्थिति में वाहनों का परिचालन होगा.

यातायात प्रभारी ने बताया कि यह नियम अगले 5तीन दिनों तक रहेगी. थाना चौक पर लगे बैरिकेटिंग को हटाकर नगर पालिका चौक पर लगाया जाएगा. शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश रात के 10 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक होगा वहीं शहर की वनवे ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 8 बजे से शाम के साथ बजे तक रहेगी.

शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने की पुलिस प्रशासन के पहल से आम नागरिकों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

Exit mobile version