Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ छठ व्रत सम्पन्न

Chhapra: चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. व्रतियों ने नदी सरोवर और तालाब के साथ साथ छतों पर पानी मे खड़े होकर भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया.

इससे पहले घाटों पर कोसी भरने की परंपरा को पूरा किया गया. फिर सूर्योदय का इन्तजार शुरू हुआ. भगवान भास्कर के दर्शन के लिए व्रती घंटों पानी में खड़े होकर इन्तजार किया. इसके बाद भगवान भास्कर ने दर्शन दिए और अर्घ्य शुरू हुआ.

इस दौरान छठ पूजा घाटों पर व्रतियों ने कथा सुना. पूजा समितियों के द्वारा पूजा घाटों पर चाय और कहवा आदि की व्यवस्था की गयी थी. कई पूजा घाटों पर पूजा समितियों के द्वारा धूप, अगरबत्ती, दूध आदि का निःशुल्क वितरण किया गया.

इसी के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का अनुष्ठान संपन्न हो गया.

Exit mobile version