Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा की कल से होगी शुरूआत

Chhapra: महापर्व छठ पर्व हर साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस साल छठ पूजा 20 नवंबर को की जाएगी. सूर्य देव की आराधना और संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है. इसकी शुरुआत 2 दिन पहले चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से होती है. फिर पंचमी को लोहंडा और खरना होता है. उसके बाद षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है, जिसमें सूर्य देव को शाम का अर्घ्य अर्पित किया जाता है.

अगले दिन सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और फिर पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है. तिथि के अनुसार, छठ पूजा 4 दिन की होती है. 20 नवंबर को सूर्योदय 6:48 बजे होगा तथा सूर्यास्त शाम 5:26 बजे होगा. षष्ठी तिथि एक दिन पहले यानी 19 नवंबर को रात 9:58 से शुरू हो जाएगी और 20 नवंबर को रात 9:29 बजे तक रहेगी. इसके अगले दिन सुबह सूर्य को अर्घ्य देने का समय 6:48 बजे है.

Exit mobile version