Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: खरना हुआ सम्पन्न, अब 36 घण्टे का कठिन उपवास शुरू

Chhapra: नहाय खाय से शुरू हुए सूर्योपासना के महान पर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में खरना संपन्न हो गया. खरना पर व्रतियों ने दिन भर उपवास रख विधिपूर्वक मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद बनाया, जिसके बाद रात में पूजा-अर्चना कर भगवान को भोग लगा प्रसाद ग्रहण किया. खरना पूरा होने के साथ अब व्रतियों का 36 घण्टे का उपवास भी शुरू हो गया है.

शहर के विभिन्न घाटों पर अर्घ्य देंगे व्रती

गुरुवार की शाम संध्या अर्घ्य वहीं शुक्रवार को उदीप्तिमान सूर्य के अर्घ्य के साथ यह महापर्व सम्पन्न होगा.घाटों पर अर्घ्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, कोर्ट परिसर सरोवर आदि घाटों पर विशेष तैयारी की गयी है.

Exit mobile version