Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छठ महापर्व: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य

Chhapra: चार दिवसीय छठ महापर्व में गुरुवार को व्रतियों ने खरना किया. व्रतियों ने सुबह से निर्जला व्रत रखकर शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर बनाया और भगवान को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही 36 घंटे का कठिन व्रत शुरू हो गया.

शुक्रवार को व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी. अर्घ्य को लेकर नदी घाटों की साफ सफाई और साज सज्जा की गई है.

इस बार छठ पूजा में कोविड19 महामारी के मद्देनजर प्रशासन ने सभी से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है. इसको लेकर पूजा समितियों के द्वारा भी अलग से तैयारी की गई है. ताकि जो लोग घाट पर पूजा करेंगे उनको मास्क, सेनेटाइजर आदि दिया जा सके. साथ ही लाउडस्पीकर से लोगों को जगरुक करने की तैयारी भी की गई है.

Exit mobile version