Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भक्तिमय हुआ गाँव और शहर, महापर्व का आगाज़ कल से

छपरा: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गाँव से लेकर शहर तक चारो ओर बाज़ारों में रौनक-ही-रौनक नज़र आ रही है. हर घर में छठ की तैयारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में आम की लकड़ी की खरीददारी छठ व्रतियों द्वारा की जा रही है. हालांकि चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत कल से हो रही है. लेकिन कलसुप, नारियल, टोकरी, मिट्टी का चूल्हा और अन्य पूजा सामग्री की खरीददारी को लेकर बाज़ारों में भीड़ लग रही है.

महंगाई पर आस्था भारी
बाजारों में एक तरफ जहां महंगाई चरम सीमा पर है. वहीं छठ व्रतियों द्वारा खरीददारी को लेकर किसी तरह की कोताही नही बरती जा रही है. भक्त बाज़ार में इस बात को लेकर भौंचक्के हो रहे है कि जो सामान कल तक सामान्य दर पर था वह अचानक असामान्य कैसे हो गया.

कलसुप- प्रति 40-60 रूपये  
टोकरी- प्रति 100-150 रूपये  
नारियल- जोड़ा 50-70 रूपये  
मिट्टी चूल्हा- प्रति 100-125 रूपये
आम की लकड़ी- प्रति किलो 12-15 रूपये

Exit mobile version