Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कराह गंडकी नदी घाट पर छठ पर्व पर गंगा आरती का हुआ आयोजन

बनियापुर : बनियापुर प्रखंड के कराह गाव में परम्परगत हर्षोल्लास के साथ छठ संम्पन हुआ.इस अवसर पर पारम्परिक धर्मिक आस्था के सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वक्षता का संदेश के रूप में गंगा महाआरती का हुआ. आयोजन 14 वर्षो से लगातार कार्यक्रम के निरन्तरता के लिये प्रबुद्ध लोगो ने ईस आयोजन को एतिहासिक एवं समाज को दिशा देने वाला बताया.

बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर कराह छठ घाट लगातार 14 वर्षो से छठ पूजा में विशेष आयोजन के लिये चर्चित रहा है. गंडकी नदी घाट पर विशेष गंगा महाआरती का आयोजन हुआ. जिसमे बनारस से ब्राह्मणों ने गंगा पूजन व महाआरती की. इस दौरान छठ व्रतियों के अलावा काफी लोगो की भीड़ ने महाआरती में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ. इस संबंध में संयोजक राकेश निकुम्भ ने कहा कि छठ पूजा में सूर्य और गंगा की काफी महता है और ये दोनों ही साक्षात है. यह काफी महत्वपूर्ण है कि सूर्य पूजा के साथ ही गंगा पूजन और आरती से स्थानीय लोगो मे और आस्था जागृत होगी, और लोग जब ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसे अपने जीवन मे उतारने लगेंगे, तो वह दिन दूर नही जब गंगा वाकई में स्वच्छ और निर्मल होगी. ग्रामीण क्षेत्र में गंगा आरती करना और लोगो को गंगा के प्रति जागरूक करना सबसे बड़ा कार्य है. गंगा का पानी नदी तालाबों से होकर गुजरता है. जब ग्रामीण क्षेत्रों से लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे. तभी देश स्तर पर होने वाली स्वच्छता को बल मिलेगा. कार्यक्रम में पूजा समिति के धूप नारायण सिंह, विनोद सिंह, सूरज कुमार, नरसिंह सिंह, गोल्डन ब्रदर्स के सोनू, बिपुल, प्रणव, आदि लोग मौजूद रहे.

Exit mobile version