Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: सड़क नही बनने के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

Chhapra: सारण जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज करिंगा में सरकार की योजना होते हुए भी और सरकार के करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी नहीं है सड़क और न ही नाला है. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों के परिवार में अगर कोई बीमार हो जाता है तो हमलोग खटिया पर लाद कर 1 किलोमीटर दूर मेन सड़क पर ले जाते हैं.  मरीजों को तब तक मरीज का हालात और गंभीर हो जाता है और कभी कभी तो समय पर डॉक्टर के पास नही पहुचने पर जान भी चली जाती है. वही मौजूद एक महिला शिवरतिया देवी ने कहा कि हमलोगों के घर मे शादी विवाह होता है तो हमलोग अपनी बेटियों की विदाई गोद में उठाकर 1 किलोमीटर तक करते हैं तथा दूल्हे को कंधे पर बैठा कर घर तक लाते हैं. तब जाकर दुआर पूजा होता है.  सरकार जल्द से जल्द सड़क व नाला का निर्माण कार्य प्रारंभ करे नही तो हमलोग सड़क बनाने के मांग को लेकर NH को जाम करेंगे.

Exit mobile version