Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा यार्ड में कार्य को लेकर छपरा वाराणसी सिटी ट्रेन 30 अगस्त तक बलिया से चलेगी, पढ़ें ख़बर

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा स्टेशन यार्ड में किये जाने वाले इंजीनियरिंग कार्य के फलस्वरूप विभिन्न रेल गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जा रहा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा में यार्ड में कार्य को लेकर गाड़ियों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है।

इन गाड़ियों का हुआ है शार्ट टर्मिनेशन

– वाराणसी सिटी से 22 से 30 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।

– सोनपुर से 22 से 30 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05247 सोनपुर-छपरा मेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी।

इन गाड़ियों का हुआ है शार्ट ओरिजिनेशन

– छपरा से 22 से 30 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।

– छपरा से 22 से 30 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05248 छपरा-सोनपुर मेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी से चलायी जायेगी।

Exit mobile version