Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा से उधना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, यहां देखें समय…

छपरा से उधना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, यहां देखें समय…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये उधना-छपरा-उधना के मध्य एक पूजा विशेष गाड़ी सं 09033/09034 का संचलन किया जायेगा.

पूजा विशेष गाड़ी सं 09034 छपरा से 27 अक्टूबर 2022 को एवं पूजा विशेष गाड़ी सं 09033 उधना से मंगलवार 25 अक्टूबर 2022 को एक ट्रिप में चलाई जाएगी.

गाड़ी सं 09034 छपरा –उधना पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 27 अक्टूबर 2022 गुरुवार को छपरा से 08:00 बजे, बलिया से 11:05 बजे, गाजीपुर सिटी से 12:22 बजे, औड़िहार से 13:27 बजे, जौनपुर से 14:55 बजे, वाराणसी जं से 16:45 बजे प्रस्थान कर मिर्जापुर से 20:52 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21:49 बजे, मानिकपुर से 23:22 बजे दूसरे दिन सतना से 01:15 बजे, कटनी से 03:00 बजे, जबलपुर से 04:30 बजे, इटारसी 07:55 बजे, खंडवा से 10:08 बजे, भुसावल से 12:15 बजे, जलगाँव से 12:45 बजे, नंदुरबार से 15:10 बजे छुटकर 17:30 बजे उधना पहुँचेगी.

गाड़ी सं-09033 उधना-बनारस पूजा विशेष गाड़ी मंगलवार 25 अक्टूबर 2022 को उधना से 20:35 बजे प्रस्थान कर नंदुरबार से 22:50 बजे दूसरे दिन बुधवार को जलगाँव से 01:35 बजे, भुसावल से 02:10 बजे, खंडवा से 04:05 बजे, इटारसी से 06:15 बजे, जबलपुर से 09:40 बजे,कटनी से 11:05 बजे, सतना से 12:50 बजे, मानिकपुर से 14:37 बजे, प्रयागराज छिवकी से 16:15 बजे, मिर्जापुर से 17:12 बजे, वाराणसी जं 20:40 बजे, जौनपुर से 22:30 बजे, औड़िहार से 23:47 बजे तीसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00:48 बजे,बलिया से 02:10 बजे छुटकर 05:00 बजे छपरा जं पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 13, पावर कार 01 तथा एस. एल. आर. डी के 01 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

Exit mobile version