Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अतिक्रमण हटा तो सड़कें दिख रही चौड़ी, अब बन गया वाहन पार्किग

Chhapra: होली का त्यौहार खत्म होने के साथ ही शहर की फुटपाथी दुकानदारों पर प्रशासन का डंडा चला. शहर के मुख्य बाजार हथुआ मार्केट की सामने की सड़क के दोनों साइड की अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया.जिला प्रशासन द्वारा थाना चौक से लेकर साहेबगंज तक अतिक्रमण हटाया गया है. जिसके बाद से सड़क चौड़ी दिख रही है. हालांकि इन खाली जगहों पर चारपहियां वाहनों का अतिक्रमण हो गया है.थाना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक सड़क के दोनों तरफ चारपहियां वाहनों की कतार लगी है. आलम यह है कि जिन दुकानदारों को अतिक्रमण का हवाला देकर यातायात अवरुद्ध का हवाला दिया जाता है उनकी जगह अत्र तंत्र अनाधिकृत रूप से लगे इन वाहनों से यातायात अवरुद्ध दिखाई दे रहा है.विदित हो कि इस सड़क से होली के पूर्व ही अतिक्रमण हटाया जाना था, जिसपर फूटपाथ के दुकानदारों ने प्रशासन से त्यौहार के बाद अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिससे उनका व्यवसाय बाधित ना हो.बहरहाल एक बार फिर अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा भले ही चला हो लेकिन एक से दो दिन बाद यह पुनः इन जगहों पर दुकानें खड़ी हुई शुरू हो जाएगी.

Exit mobile version