Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा-थावे रेलखंड पर सितम्बर से परिचालन शुरू होने की उम्मीद

छपरा: पूर्वोतर रेलवें के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने मंगलवार को छपरा जंक्शन एवं नवनिर्मित छपरा थावे अमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

महाप्रबंधक ने कहा कि छपरा थावे के बीच 107 किलोमीटर अमान परिवर्तन कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके रेलखंड पर 20 सितम्बर तक परिचालन शुरू हो जाएगी. इस रेल खंड पर 24 हाल्ट बनाये गये है.

उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे है. इसी क्रम में जंक्शन पर कोच इंडिकेशन सिस्टम लगा दिया गया है. जंक्शन पर स्वचालिक सीढी दो महिनों के अंदर पूर्ण हो जाएगा. इसके अलावें छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे.

इस अवसर पर डीआरएम एसके कश्यप, वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version