Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा नगर निगम में अब घर बैठे जमा करें टैक्स, वेबसाइट लॉन्च अन्य जानकारियां भी मिलेगी

छपरा नगर निगम में अब घर बैठे जमा करें टैक्स, वेबसाइट लॉन्च अन्य जानकारियां भी मिलेगी

Chhapra: अब घर बैठे ही होल्डिंग धारक अपना टैक्स छपरा नगर निगम वेबसाइट में जाकर जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे. नगर निगम छपरा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट मंगलवार को लांच कर दिया है. वेबसाइट लॉन्च् होने से होल्डिंग टैक्स धारकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करने जैसे कार्यों में अब बदलाव आयेगा. निगम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों व आंकड़ों का समावेशन टैक्स कलेक्टर के द्वारा होल्डिंग रजिस्टर के आधार पर घर-घर जाकर वसूली करने से भी कर्मियों को राहत मिलेगी.

वेबसाइट को लेकर एजेंसी का भी चयन किया जा चुका है. इसका नाम स्पैरो सॉफ्टेट प्राइवेट लिमिटेड है. वही इस एजेंसी के द्वारा पूरे शहर का सर्वे कर सभी आवश्यक जानकारी इकट्ठा की जा रही है. लगभग एक महीने बाद छपरा नगर निगम में रहने वाले लोग इस नई सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अब उन्हें कार्यालय का चक्कर भी उन्हें नहीं लगाना पड़ेगा. इस तरह के ऑनलाइन टैक्स वसूली से टैक्स में भी इजाफा होगा. लोगों के समय की बचत होगी. कार्यालय का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा.

छपरा निगम की लॉन्च वेबसाइट का नाम छपरा डॉट नगर निगम डॉट है. नगर निगम डॉट नेट पर जाकर अपने होल्डिंग नंबर के साथ जमीन संबंधी टैक्स जमा कर सकते हैं.

Exit mobile version