Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगर निगम: बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पास, कई पर हुई चर्चा

Chhapra: नगर निगम सभागार में बुधवार को छपरा नगर निगम बोर्ड की बैठक का आयोजन की गयी. जिसमें मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों के साथ शहर में विकास करने के ऊपर घंटों वार्ता चली. इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में विकास को लेकर विभिन्न प्रस्ताव भी रखे साथ ही साथ अपने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी नगर-निगम के आला अधिकारियों के समक्ष रखी.

वार्ता में प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि शहर के विभिन्न छोरों पर नगर निगम का प्रवेश द्वार लगाने का फैसला लिया गया है. जो शहर की शोभा बढ़ाएगा. वार्ता के दौरान पार्षदों और पदाधिकारियों के बीच कई पहलुओं पर सवाल जवाब भी हुए.  जिसके बाद नगर निगम ने पार्षदों के सामने कर वसूली को लेकर एनजीओ को टेंडर देने का प्रस्ताव रखा. जिसपर पार्षदों की फिलहाल सहमती नहीं बन पाई. उनका कहना था कि नगर निगम के टैक्स वसूली कर्मचारियों पर कर वसूली के लिए दबाव बनाना चाहिए.

वार्ड 14 के पार्षद ने शौचालय का भी मुद्दा उठाया. जिसमें भगवान बजार थाना रोड पर हर दिन शौच के लिए सैकड़ों लोगों जाते हैं. इसका कारण हुनमान मन्दिर के समीप बने 30 शौचालयों में दरवाजा नहीं होना बताया. इसपर नगर निगम ने जल्द ही सभी शौचालयों में दरवाजे लगाने की बात कही.

बैठक में शहर के विभिन्न स्थानों पर पेशाबखाना बनवाना. शहर को स्वच्छ करने को उचित कदम उठाना.साथ ही साथ नगर निगम के अंतर्गत सभी सुलभ शौचालयों का फिर से अग्रीमेंट कराना.

इस वार्ता के दौरान मेयर प्रिया सिंह, उप महापौर अमितान्ली सोनी, शसक्त स्थाई समिति के सदस्य, कनीय अभियंता एसके श्रीवास्तव के साथ सभी वार्डों के वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.

Exit mobile version