Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब सरपट दौड़ेगी छपरा-मशरक रेलखंड पर ट्रेन!

छपरा: अब जल्द ही छपरा-मशरक रेलखंड पर ट्रेन दौड़ेगी. इसे लेकर शुक्रवार को पूर्वोतर रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार बाजपेयी ने आमान परिवर्तित रेल खंड के मोटर ट्राली निरीक्षण की शुरुआत छपरा कचहरी स्टेशन से की. वैदिक मंत्रोचारण के बीच विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गयी.

निरीक्षण के दौरान संरक्षा मानकों को परखा जायेगा. जिसके बाद इस ट्रेन रेल खंड पर परिचालन के लिए हरी झंडी मिलेगी. रेलखण्ड पर आने वाले स्टेशनों, मार्ग में पड़ने वाले समपार फाटकों, छोटे और बड़े पुलों, सिग्नलों, सूचना बोर्डों के संस्थापन एवं संरक्षा मानकों का गहन परीक्षण करते हुए वे मशरक पहुँचेंगे. 

मशरक स्टेशन के निरीक्षण के बाद CRS अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से गति परिक्षण करते हुए छपरा पहुंचेंगे.

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण संजीव राय, मुख्य संरक्षा अधिकारी एम के अम्बिकेश, DRM एस के कश्यप समेत कई अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version