Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जं से वाराणसी पैसेंजर समेत 2 जोड़ी ट्रेनें रद्द

रेलवे ने छ्परा जंक्शन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वहीं 2 जोड़ी ट्रेनों को छ्परा बलिया के बीच रद्द कर दिया गया है.

निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण

गाड़ी सं० 55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी दिनांक-25 से 27 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 55017/55018 छपरा-मऊ-छपरा सवारी गाड़ी 25 से 27 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

गाड़ी सं० 15054 लखनऊ जं-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 25अप्रैल को लखनऊ जं से चलने वाली बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 15053 छपरा -लखनऊ जं इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक-25 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को छपरा के स्थान पर बलिया से ही ओरिजिनेट होकर चलेगी तथा छपरा-बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 55013/55014 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 25 अप्रैल से 27अप्रैल तक बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा बलिया से ओरिजिनेट होकर चलेगी.

दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-औंड़िहार रेल खण्ड पर सीमित ऊंचाई के चार सव-बे का निर्माण दिनांक 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सुबह 10:00 बजे से 14:00 बजे से किया जाना है. इस वजह से ट्रेनों को निरस्त व शार्ट टर्मिनेट किया गया है.

Exit mobile version