Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के रेल यात्रियों की अब नही छूटेगी ट्रेन

छपरा: छपरा जंक्शन से यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिय यह एक सुखद समाचार है.

उत्तर दिशा में बसे रेल यात्रियों की ट्रेन अब उनके लेट होने के कारण नही छूटेगी. छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में जंक्शन का प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. प्रवेश द्वार बनाने को लेकर रेल प्रशासन की ओर से विभागीय तैयारी शुरू हो चुकी है.

छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में फ़िलहाल मिटटी भराई का काम हो रहा है. जल्द ही उसके ढांचा बनाने की शुरुआत होगी.

उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार बनने से सारण जिले के 15 से ज्यादा प्रखंड के निवासियों को फायदा होगा.जगदम कॉलेज ढाला से लेकर जंकशन पहुंचने में जाम के कारण ट्रेन पकड़ने वालो के पसीने छूट जाते है कभी कभार तो जाम के कारण ट्रेन ही छूट जाती है.

लेकिन इस प्रवेश द्वार के बन जाने से अब ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को राहत मिलेगी. वह सीधे जगदम कॉलेज के बगल के रास्ते से सीधे जंक्शन पहुंचकर ट्रेन पकड़ सकते है.

जलालपुर रोड से आने वाले सभी ट्रेन यात्री भी बीन टोलिया के रास्ते छपरा जंक्शन पहुंच सकते है. अब ना उन्हें दो रेल गुमटी ही मिलेगी और ना ही सड़क जाम. जिले के लिए उत्तर दिशा का प्रवेश द्वार रेलवे की ओर से एक सौगात से कम नही है.

Exit mobile version