Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Chhapra: हाई टेंशन तार की चपेट में आये मोहर्रम की जुलूस में शामिल लोग, दो झुलसे

Chhapra: बिजली विभाग की लापरवाही सामने आयी है. प्रशासन के निर्देश के बाद भी शट डाउन करने में लापरवाही दिखाई. मुहर्रम जुलूस में शामिल लोग हाई टेंशन तार के संपर्क में आगये. बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में दो व्यक्ति झुलस गया.

घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जेल रोड की है. जहाँ से सुबह (मंगलवार) पाँच बजे शिव बाजार का जुलूस निकल रहा था, तभी छपरा बाल रिमांड होम के सामने लगभग 10 फिट की ऊँचाई से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में ध्वनि विस्तारक लाऊड स्पीकर आ गया. थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. तार के संपर्क में आते ही पिकअप का ड्राइवर को जोरदार झटका लगा और वह तड़पने लगा.

ड्राइवर के साथ मौजूद शिव बाजार निवासी मोहम्मद मुस्तफा ने जब ड्राइवर को तड़पते देख तेजी से उसके पास पहुँचा और उसे तार गाड़ी से दूर धक्का दे दिया लेकिन खुद विद्युत प्रवाहित लाऊड स्पीकर के संपर्क में आने से बुरी तरह से झुलस गया. जुलूस में शामिल लोगों ने तार को अलग किया और दोनो घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ दोनो का इलाज किया जा रहा है और चिकित्सक राकेश प्रसाद की माने तो दोनो खतरे से बाहर हैं.

Exit mobile version