Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छोटा तेलपा में कीजिए भारत माता के दर्शन, देशभक्ति की थीम पर तैयार किया गया है पंडाल

फना होने की इजाज़त ली नहीं जाती,
ये वतन कि मोहब्बत है जनाब, पूछ के की नहीं जाती.

शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. शहर में बने पंडालों को खास थीम पर तैयार किया गया है. इसी एक बानगी छोटा तेलपा के एक पूजा पंडाल में दिखी है जहां भारत माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया है और पूरे पंजाल को देशभक्ति की थीम पर तैयार किया गया है.

इस पंडाल में भारत माता के अलावा महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भी स्थापित की गई है. इस पूजा पंडाल का निर्माण श्री श्री भारत माता पूजा समिति के तत्वाधान में किया गया है.

इस पूजा समिति से ज्यादातर युवा जुड़े हैं जो हर साल इसी थीम पर पंडाल को तैयार करते हैं. पूजा समिति से जुड़े राजन यादव ने बताया कि इस पूजा पंडाल का निर्माण साल 2001 से किया जा रहा है और तब से ही यहां भारत माता की स्थापना की जाती है, जबकि उससे पहले यहां मां दुर्गा की स्थापना की जाती थी.

Exit mobile version