Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भगवान भास्कर के दर्शन को व्याकुल रहे शहरवासी

Chhapra: सर्दी का सितम सर चढ़ के बोल रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड ने रविवार को शहरवासियों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया. दिन भर लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे कि अब भगवान भास्कर दर्शन देंगे लेकिन दिन भर भगवान भास्कर ने दर्शन नही दिए. धूप नही निकलने से पारा और गिर गया.

दिन भर लोगों ने अलाव व हीटर का सहारा लिया. ठंड के मद्देनजर लोग घर से बाहर निकलने से कतराते रहे. दिन में भी सुबह जैसा नजारा रहा. कोहरा से तो निजाद मिली लेकिन बर्फीली हवाओं ने शहरवासियों के हौसले को डिगा दिया. लोगों का मानना है कि इस वर्ष ठंड का सितम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. विगत सालों में ऐसी ठंड नही पड़ी थी जितनी इस वर्ष ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है.

Exit mobile version