Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन संकल्पित: DRM

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन संकल्पित हैं. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि यात्रियों सुरक्षा के साथ सुखद यात्रा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि दोहरीकरण, विद्युतीकरण, स्टेशनों का उन्नयन, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है और छपरा तथा बलिया में सेकेंड इंट्री गेट ,वाशिंग पिट का निर्माण प्रगति पर है.

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके पहले उन्होंने इंदारा -रसड़ा- इंदारा-फेफना -बलिया-सुरेमनपुर-बकुल्हा रेल खंड का निरीक्षण किया और इस रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल माह जनवरी 2020 में उक्त खण्ड के वार्षिक निरीक्षण करने के लिए आयेंगे. इसके पहले तैयारी का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक यहां पहुंचे थे. उन्होंने स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो एवं यात्री सुविधाओं के कार्यों को की समीक्षा की और जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ काम को पूरा कराने का निर्देश दिया.

मुख्य भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कक्ष, बुकिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, छाजन, साफ-सफाई, पीने के पानी और विद्युत प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इस बावत कई निर्देश दिये. उन्होंने संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुनश्चर्या प्रशिक्षण के विवरणिका को चेक किया. लाईन कर्मचारियों के अवकाश, साप्ताहिक विश्राम, सुविधा पास, पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, रेलवे आवास आदि की भी जांच की.

इसके पहले मंडल रेल प्रबंधक ने इंदारा,रसड़ा, चिलकहर, फेफना, बलिया, बांसडीह रोड, सुरेमनपुर, बकुल्हा, गौतम स्थान स्टेशनों का भी निरीक्षण किया.

Exit mobile version