Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा हवाई अड्डा होगा विकसित, किया जाएगा रनवे निर्माण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

Chhapra : छपरा हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की कार्य योजना बनाई गई है. हवाई अड्डा की कुल जमीन 42 एकड़ है. कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण अतिक्रमण को अभिलंब हटाने की दिशा में जिला अधिकारी राजेश मीणा ने पहल शुरू कर दी है. विकास कार्यों से जुड़े विभागों के पदाधिकारियों व भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति पश्चिम के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन विकास कार्यों के लिए करने का निर्देश दिया गया है. सदर सिओ तथा गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्ठा को अतिक्रमण हटाने तथा हवाई अड्डा की सुरक्षा के मद्देनजर 24 घंटा गृह रक्षकों की तैनाती का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद सदर एसडीओ डीएसएलआर सदर तहसील द्वारा शीघ्र ही हवाई अड्डे की जमीन की मापी कराकर अवैध अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है जिससे परिसर की घेराबंदी की जा सके. छपरा हवाई अड्डा परिसर की घेराबंदी, चारदीवारी के ऊपर कटीले तार लगाए जाने, परिसर स्थित गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार, गार्डरूम का निर्माण, रनवे का जीर्णोद्धार, रनवे लाइट सिस्टम की स्थापना, हवाई अड्डा के बाहर लाइटिंग के लिए ही विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देकर 1 सप्ताह के अंदर प्राक्कलन तैयार करके भेजने का निर्देश दिया गया है.

Exit mobile version