Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिना वाहन पास वाहन चलाने वालों पर भारी रहा शनिवार का दिन, कई चेक पोस्ट पर हुई जांच वसूला गया जुर्माना

Chhapra: Lockdown अवधि में बिना पास के वाहन चलाने वालों कर लिए शनिवार का दिन भारी रहा. शहर सहित जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की गई. दो पहियां के साथ साथ चारपहियां वाहनों की जांच भी की गई. जांच के दौरान बिना वाहन पास घूमने और वाहन के कागजातों में कमी के कारण उनसे जुर्माना भी वसूला गया.

शहर से सटे बाजार समिति, कृष्णा चौक, नगरा, भकुरा भिठी सहित कई स्थानों पर बने चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की गई. पुलिस द्वारा इन चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर उनसे वाहन पास की मांग की जा रही थी. साथ ही हेलमेट, प्रदूषण और अन्य वाहन के कागजातों की जांच की जा रही थी. कागजात नही मिलने पर वाहन चालकों को चालान काटा जा रहा था.

उधर इस जांच से बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले गलियों और खेतों में अपना रास्ता बदल रहे थे. सबसे ज्यादा परेशानी चारपहियां वाहन चालकों को थी.

बिना वाहन पास के सड़कों पर निकलना उन्हें भारी पड़ा. कई वाहन चालक पुलिस के सामने मिन्नतें करते नज़र आये. दूर दराज के साथ साथ वह ईलाज का बहाना बनाकर वह बचने का प्रयास कर रहे थे.

Exit mobile version