Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा का इंजीनियर पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर हुआ फरार

Chhapra/Gaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञान खंड में छपरा निवासी इंजीनियर ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी.

हत्या की खबर मिलते ही सारण जिले के मकेर के अंजनी स्थित मृतका अंशुबाला के मायके में सभी सन्न रह गए. मृतका के पिता बैजनाथ सिंह व मां मीरादेवी गाजियाबाद रवाना हो गए.

बताया जाता है कि आरोपित सुमित पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसका पैतृक गांव सारण जिले के गरखा के खदहा और ससुराल मकेर के अंजनी गांव में है. वह पत्नी अंशु बाला (30), पुत्र प्रथमेश (7), जुड़वा आरव (4) और आकृति (4) के साथ किराए के फ्लैट में रहता था.

पुलिस के अनुसार सुमित ने कैंसर के कारण जनवरी में नौकरी छोड़ दी थी. पुलिस के मुताबिक रविवार शाम सुमित ने परिजनों के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपना वीडियो अपलोड के बताया कि उसने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी है और खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है.

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो चारों के शव खून से लथपथ मिले. पुलिस सुमित के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है.

वही पुलिस ने इस मामले में एक मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मेडिकल संचालक ने सुमित को नशीली दवाएं बेंची थी. आरोपित सुमित दो साल में एक लाख रुपये के नशीली दवाइयां खरीदकर खा चुका है.

Exit mobile version