Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिल्ली मुम्बई की तरह छपरा में बिकेगी सब्जी!

छपरा: वो दिन दूर नहीं जब छपरा में भी दिल्ली मुम्बई की तरह सब्जी बिकेगी. तेजी से बढ़ रही सब्जियों के दामों से सहसा यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह परिस्थिति जल्द ही परिलक्षित होने वाली है.

छपरा में भी लोग घरों से झोला लेकर तो निकलेंगे लेकिन मार्केट में पाव किलो यानी 250 ग्राम सब्जी खरीदेंगे. इसे चाहे हम किसानों के प्रति मौसम की बेरुखी कहे या फिर सब्जी उत्पादकों की खेती से बढ रही दूरी. जिसके कारण यह परिस्थिति उत्पन्न होने  वाली है. हालांकि बड़े उत्पादकों की स्थिति इस क्षेत्र में बेहतर है लागत के अनुसार हो रही कमाई से वह ठीक है. लेकिन इन सबका बोझ सीधे आम जनता पर पड़ेगा.

निचले स्तर के परिवार की थाली से जहाँ सब्जी नदारद हो जाएगी वहीं मिडिल क्लास फैमली थाली में सब्जी देखकर ही संतुष्ट रहेगी. फिलहाल आलू की कीमत 18-20 रुपये किलो पहुंच गई हैं वहीं हरी सब्जी भिन्डी, परवल, करैला, बैंगन 25-30 रुपये प्रति किलो कटहल 40, प्याज़ 12-15 रुपये किलो तक बिक रही है.  

Exit mobile version