Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में युवाओं को लैब टेक्नीशियन का कोर्स करायेगा नगर निगम

Chhapra: शहरी इलाके के युवकों को छपरा नगर निगम द्वारा लैब टेक्नीशियन का कोर्स कराया जाएगा. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से शहर के युवकों को मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स कराया जाएगा. छपरा नगर निगम की सीएमएम अर्चना सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 15 महीने का कोर्स कराया जा रहा है.

इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जल्द ही स्कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. लैब टेक्नीशियन कोर्स के लिए नगर निगम क्षेत्र के युवक-युवती काशी बाजार स्थित इन्फोटैक्स की सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में नामांकन करा सकते हैं. इस सेंटर का चुनाव निगम द्वारा किया गया है

Read Also

नामांकन के समय युवक युवती को पहले सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹1000 जमा करने होंगे.वही प्रशिक्षण के बाद उन्हें पैसा वापस कर दिया जाएगा. नगर निगम की मिशन प्रबंधक अर्चना ने बताया कि यह नया ट्रेड है इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Exit mobile version