Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन के पूरे यार्ड का सिग्नल 10 घण्टे तक हुआ फेल, घण्टों लेट हो गयी कई ट्रेनें

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर शनिवार की सुबह 7:30 बजे के करीब पूरे यार्ड का सिग्नल फेल हो गया. इस वजह से घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. अचानक सिग्नल फेल हो जाने की वजह से आधा दर्जन से भी अधिक ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा. जिसके बाद सभी सिग्नल पॉइंट्स को क्लैंप करके पायलटिंग के माध्यम से ट्रेनों को चलाया गया.

इस दौरान आर आर आई टीम सिग्नल बनाने में जुट थी. घण्टों मशक्कत करने के बाद शाम के 4:40 तक सिग्नल को ठीक किया जा सका. हालांकि इस वजह  जंक्शन व आसपास के स्टेशनों पर दो-दो घंटे तक कई ट्रेनें खड़ी रही. इससे रेल यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

ये ट्रेनें रही हो गयी लेट

सिग्नल फेल होने की वजह से 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस करीब 2 घंटे तक कचहरी स्टेशन पर खड़ी रही. 11124 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस छपरा जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक लगी रही. वही गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन टेकनिवास स्टेशन पर 1 घण्टे से अधिक खड़ी रही.

इसके अलावा अप/डाउन मौर्य एक्सप्रेस अप/डाउन वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, बाघ एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस समेत कई और ट्रेनें सिग्नल फेल होने की वजह से लेट हो गयी. इन सभी ट्रेनों को पायलटिंग करके छपरा जंक्शन से होकर चलाया गया.

Exit mobile version