Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिला प्रशासन से सुरक्षा के आश्वासन के बाद चिकित्सकों का हड़ताल समाप्त, सामान्य हुई अस्पताल की व्यवस्था

Chhapra: सदर अस्पताल के हड़ताली चिकित्सकों ने आपके हड़ताल को समाप्त कर दिया है. जिसके बाद सभी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गयी है. चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना के बाद हंगामा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी, अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों नेे जिला प्रशासन के कार्रवाई के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर दिया.

डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा ने बताया कि चिकित्सकों ने अपनी जान की सुरक्षा को लेकर मजबूरन हड़ताल किया था. सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की मांग और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद जनता के हित में सभी चिकित्सक हड़ताल तोड़ काम पर वापस लौट गए है. सभी सेवाएं बहाल कर दी गयी है.

मंगलवार रात्रि हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद चिकित्सक और कर्मी बुधवार सुबह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. चिकित्सकों के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा. इस दौरान मरीज बेहाल दिखे.

Exit mobile version