Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: अतुल को बीएसएससी परीक्षा में मिली कामयाबी

Chhapra:  प्रथम इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा में बहाली का इंतजार कर रहे युवाओं को आठ साल बाद खुशी देखने को मिली है। बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से साल 2014 में निकली इंटर स्तरीय भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ है।इस प्रतिष्ठित परीक्षा में रिविलगंज के विजय राय के टोला के रहने वाले अतुल सिंह ने भी कामयाबी हासिल की है। दवा व्यवसाय से जुड़े अजीत सिंह व गृहिणी  विमला देवी के होनहार पुत्र अतुल की सफलता पर गांव व प्रखंड में खुशी का माहौल है। नवोदय विद्यालय बलिया से अपनी  प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले अतुल इससे पहले भी कई परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं। सफलता के बाद उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने पर परीक्षा में सफलता तय है। आगे सिविल सेवा परीक्षा में सफलता  की चाह रखने वाले अतुल ने कहा कि परिश्रम का फल भी मीठा होता है। परीक्षा देने के आठ साल बाद रिजल्ट में सफलता पाने पर जो खुशी हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता , गुरुजन,बहन रीना-अलका, भाई अमूल,दोस्तों के अलावे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आरएन यादव को देते हुए कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में भी सभी ने उनका हौसला अफजाई किया। इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा। अतुल ने कहा कि दादा स्व नाथ नारायण सिंह व दादी स्व कमला देवी जीवित रहती तो खुशी दुगुनी होती। अतुल का कला संस्कृति एवं युवा विभाग में चयन हुआ है।

Exit mobile version