Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यातायात व्यवस्था में बदलाव के पहले दिन सुचारु रुप से चलता दिखा ट्रैफिक

Chhapra: शहर में जाम की समस्या के समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर कोशिश की जा रही है. तीन दिनों तक प्रयोगात्मक रूप से किये गए बदलाव के पहले दिन शुक्रवार को शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य रही.

शहर के लगभग सभी रोड पर यातायात सुचारू रूप से चलता दिखा. जाम की समस्या से पहले की अपेक्षा थोड़ी राहत देखी गयी. शहरवासियों ने इस प्रयोगात्मक प्रयास की सराहना की. 

यहाँ पढ़े हमारे फेसबुक पेज पर छपरा की जनता से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया

यातायात में बदलाव के पहले दिन थाना चौक पर लगी बैरिकेटिंग को हटाकर नगर पालिका चौक पर लगाया गया था. वन वे के इस बदलाव के पहले दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

इसे भी पढ़े: अगले तीन दिनों के लिए बदला शहर का ट्रैफिक सिस्टम

नगरपालिका चौक से मौना चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को योगिनियां कोठी, कचहरी स्टेशन की तरफ भेजा जा रहा था. वहीं मेवालाल चौक से चार पहिया वाहन का प्रवेश दिया गया जो मौना चौक, सलेमपुर चौक होते नगर पालिका पहुंचा. यह व्यवस्था शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा.

इस नए प्रयोगात्मक व्यवस्था का असली जाँच शनिवार को होगा जब गाँव से लोग बाज़ार करने शहर में पहुंचते है. देखने वाली बात होगी की व्यवस्था से कितना लाभ मिलता है.   

Exit mobile version