Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के रास्ते औड़िहार, सूरत और लोक मान्य तिलक टर्मिनल के रूट में परिवर्तन, पढ़ें पूरी खबर…

छपरा के रास्ते औड़िहार, सूरत और लोक मान्य तिलक टर्मिनल के रूट में परिवर्तन, पढ़ें पूरी खबर…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित शहबाजकुली-गाजीपुर सिटी स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा.

इन गाड़ियों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

– छपरा एवं औंड़िहार से 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05135/05136 छपरा-औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-शहबाजकुली-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

– सूरत से 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

Exit mobile version