Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए सारण में विद्यालय शिक्षण कार्यावधि में परिवर्तन

ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए सारण में विद्यालय शिक्षण कार्यावधि में परिवर्तन

Chhapra: वर्तमान समय में पूरे राज्य में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देशालोक में तथा आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा श्री सरवणन एम. के द्वारा सारण प्रमंडल के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में सारण जिला में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सारण अमन समीर ने दिनांक 31.01.2024 तक सारण जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 08 तक में शिक्षण कार्यावधि 10:00 बजे पूर्वाह्न से 03:30 बजे अपराहन तक तथा कक्षा 09 से कक्षा 12 तक में शिक्षण कार्यावधि 09:30 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक संचालित करने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

साथ ही जिला दंडाधिकारी ने कक्षा 03 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं हेतु संचालित मिशन दक्ष एवं कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित विशेष कक्षा भी अनिवार्य रूप से उपरोक्त अवधि में ही सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया है। सभी शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि 09:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक विद्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

Exit mobile version