Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आज लगने वाला है इस सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण

ज्योतिष और वैज्ञानिक गणना के अनुसार इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज 19 नवंबर, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. हिंदू पंचाग के अनुसार इस दिन कार्तिक पूर्णिमा की तिथि है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, हिंदुओं की मान्यता कहती है कि चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पूर्व ही सूतक लग जाता है और यह ग्रहण के पूरी तरह से समाप्त होने तक रहता है. सूतक काल के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य प्रतिबंधित होते हैं. यहां तककि खाना बनाना और खाना खाना तक वर्जित होता है.पुजारी सूतक काल के दौरान मंदिरों के कपाट भी बंद कर देते हैं. सूतक काल खत्म होने के बाद मंदिर की सफाई भी होती है. सामान्य तौर पर सूतक काल के दौरान भजन और कीर्तन सबसे अच्छा और शुभ कार्य माना जाता है.

चंद्र ग्रहण की अहम टाइमिंग
कब लगेगा चंद्र ग्रहण : शुक्रवार सुबह 11 बज कर 34 मिनट से शुरू होगा

कब खत्म होगा : शाम 5 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा

कितनी होगी अवधि : चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 59 मिनट की होगी

सूतक काल : शुक्रवार तड़के 1 बजे के बाद शुरू होगा फिर शाम 6 बजे के आसपास खत्म होगा

Exit mobile version