Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बारिश से खेतों में लबालब हुआ पानी, बेहतर फ़सल होने के आसार

Chhapra: मानसून की दस्तक के साथ जिले में भी भरपूर बारिश के आसार है. विगत दो दिनों से छिटपुट और तेज़ गति से बारिश जारी है. बारिश के कारण खेतों को भरपूर पानी मिला है. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी खेत खेती के अनुकूल हो गए है. खेतों में पानी भी जमा हो चुका है लेकिन इस बरसात में भी किसानों के चेहरें थोड़े मायूस है. कारण है कि समय से धान के बीज का तैयार ना होना.

Lockdown में ही किसानों ने खेतों से गेहूं की फसल को हटाया और दवनी पूरा किया. कोरोना काल मे खेती भी पिछड़ गई है. मानसून अपने समय पर है लेकिन धान के बीज तैयार नही है.

किसानों द्वारा धान के बीज खेतों में अब डाले गए है जिसके कारण अभी उन बीजों को तैयार होने में कम से कम 15 से 20 दिन लगेंगे.जिसके बाद ही वह खेतों में बुआई के लिए अनुकूल होंगे. हालांकि यह अच्छी बात है कि इस बार धान की फसल अच्छी होगी.खेतों में भरपूर पानी है जिससे कि किसानों को पटवन की जरूरत नही होगी और आर्थिक फायदा होगा.

फ़िलहाल मानसून की बरसात जारी है. जिन किसानों ने समय से बीजों को डाल रखा है उनके लिए यह समय खेती में वरदान से कम नही है.

Exit mobile version