Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चैती छठ को लेकर बाज़ारों में रौनक, हो रही घाटों की सफाई

छपरा: चैती छठ को लेकर शहर से लेकर प्रखंड तक बाज़ारों में रौनक देखी जा रही है. गाँधी चौक, गुदरी बाज़ार, साहेबगंज आदि चौक चौराहों पर ईंख उतर चुका है और खरीदारी भी शुरू हो गयी है. फल की दुकाने भी सज चुकी है. फल दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकृष्ट करने के लिए आकर्षक ढंग से फल को सज़ा रखा है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ पर्व शुरू होगा.

बाजार में कपड़ों व पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. बिचला तेलपा, मौना चौक, साहेबगंज चौक आदि जगहों पर पूजा सामग्री, सूप, दउरा व फलों की दुकानें सजी हुई है. सरयू नदी के जल स्तर कम होने से छठ पूजा समितियों को छठ घाट को बनाने में लगे हुए.  साथ ही, घाटों की साफ-सफाई भी की जा रही है.

Exit mobile version