Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सदर अस्पताल में महिला पुलिसकर्मियो के लिए लगा सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर

Chhapra:  सदर अस्पताल में महिला पुलिस कर्मियों के लिए सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जांच व जागरूकता शिविर लगाया गया. गायनोजिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित इस जांच शिविर का उद्घाटन सारण एसपी हर किशोर राय, सिविल सर्जन महेश्वर झा व अन्य डॉक्टर्स ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस दौरान 80 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों के सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई. इस शिविर में विशेषज्ञ गायनोलॉजिस्ट डॉक्टरों द्वारा सभी महिला पुलिसकर्मियों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया. वहीं पुलिसकर्मियों को जागरूक करते हुए सारण एसपी हर किशोर राय ने कहा कि आप स्वस्थ्य दिखती हैं इसका यह मतलब नहीं कि आप बीमार नहीं हो सकती.

उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता होनी सबसे जरूरी है. यदि अर्ली स्टेज में उसका पता लग जाए तो इस पर कंट्रोल किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने सभी महिला पुलिसकर्मियों को जांच कराने के लिए धन्यवाद दिया.

शिविर में विशेषज्ञ गायनलोगिस्ट डॉ प्रियंका शाही ने महिला पुलिसकर्मियों को जागरूक करते हुए कहा की सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर में महिलाओं को जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कई अहम पहलुओं चर्चा भी की और महिलाओं से खुद का ख्याल रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कैंसर किसी भी व्यक्ति को हो सकता है यदि सावधानी बरती जाए तो बीमारी से बचा जा सकता है. इस जांच शिविर में डॉक्टर रेनू कश्यप, डॉक्टर कल्पना शर्मा, डॉक्टर संगीता चौधरी आदि ने तमाम महिला पुलिसकर्मियों को सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर हेल्थ टिप्स दिए.

Exit mobile version