Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन पर शुरू हुई कैश लेस टिकट की सुविधा

छपरा: नोट बंदी के बाद देश में कैश की समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा हर जरुरी कदम उठाये जा रहे है. देश में कैश लेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सभी जगहों पर इसका इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा और सीवान जंक्शन को कैश लेस बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

छपरा जंक्शन पर टिकट के लिए अब आप अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग भी कर सकते है. इसके लिए टिकट काउंटर पर POS मशीन उपलब्ध करायी गयी है.

इसकी सूचना DRM वाराणसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गयी है. जंक्शन पर ऐसी सुविधा मिलने से उन यात्रियों की परेशानी कम होगी जो कैश के चक्कर में टिकट लेने से वंचित हो जा रहे है.

पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा सबसे पहले छपरा और सीवान जंक्शन पर इस सुविधा को शुरू किया गया है. रेलवे के इस पहल से यात्रियों को जरुर ही लाभ मिलेगा.

Exit mobile version