Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सावधान! कोरोना वायरस पर अफ़वाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, जिलाधिकारी हुए सख़्त

Chhapra: सोशल मीडिया में कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह के फैलाये जा रहे अफ़वाहों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है.शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस बाबत सुसंगत धाराओं के तहत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

डीएम श्री सेन ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसी खबरें मिल रही है कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संदिग्घ मरीज मिलने की बात कही जा रही है. जो भ्रामक है. लोग इससे डर जा रहे है.श्री सेन ने कहा कि जिले में अबतक कोरोना वायरस को कोई पोसेटिव मरीज नही मिला है. जिला प्रशासन इसको लेकर सतर्क है. बिना जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अनुमंडल पदाधिकारी की पुष्टि के किसी के भी इस वायरस से ग्रसित होने की सूचना प्रसारित नही की जाए.

अगर किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version