Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला कैंडिल मार्च

छपरा: बेंगलुरू में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हुई निर्मम हत्या का सारण जिला पत्रकार संघ ने विरोध जताया. संघ के महासचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गयी.

वीडियो 

कैंडिल मार्च राजेंद्र चौक से शुरू होकर समाहरणालय पथ होते हुए थाना चौक गया. जहां से पुन: घुम कर राजेंद्र चौक पहुंचा. चौक पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति की कामना की गयी. मार्च में शामिल पत्रकारों ने हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने, हत्यारों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करने तथा देश भर में पत्रकारों की हो रही हत्या व हमले से सुरक्षा के लिए मजबूत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की.

कैंडिल मार्च में संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, महासचिव पंकज कुमार, संगठन मंत्री जाकिर अली, प्रवक्ता नदीम अहमद, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, राजू सिंह, सत्यजीत कुमार, जीतेंद्र कुमार, शशिभूषण पांडेय, विपिन कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, राकेश सिंह, जमीरूद्दीन राज, शकील हैदर, अमन सिंह, बंटी, अमित कुमार, विक्रम राज, विनोद कुमार सिंह, सुनील प्रसाद, बसंत सिंह, देवकुमार शर्मा, सुरभित दत्त, कबीर अहमद, अमन कुमार, धर्मेंद्र रस्तोगी, मंजीत सिंह, टुन्ना सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, गणपत आर्यन समेत दर्जनों पत्रकार शामिल हुए.

Exit mobile version